
न्यूज डेस्क: नेपाल भारत से तनाव बढ़ाकर चीन से दोस्ती कर रहा हैं। इसी बीच जो खबर आ रही है उससे नेपाल की ओली सरकार ने चुप्पी साध रखी है। क्यों की चीन ने नेपाल के 33 हेक्टेयर जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया हैं। इस खुलासे के बाद दुनिया में खलबली मच गई है।

आपको बता दें की नेपाल सरकार के कृषि मंत्रालय के सर्वे डिपार्टमेंट में 11 ऐसी जगहों की लिस्ट है जिनमें से चीन ने 10 पर कब्जा कर रखा है। यही नहीं 33 हेक्टेयर की नेपाली जमीन पर नदियों की धारा बदलकर प्राकृतिक सीमा बना दी गई है और कब्जा कर लिया गया है। इन इलाकों में ड्रैगन की सेना गश्त कर रही हैं। चीन ने नेपाल के इन 10 इलाकों पर किया कब्ज़ा। खरने खोला की 7 हेक्टेयर जमीन पर चीन का कब्जा।
भागडेर खोला के 6 हेक्टेयर जमीन पर चीन का कब्जा।
करनाली नदी के 4 हेक्टेयर जमीन पर चीन का कब्जा।
समझुंग खोला की 3 हेक्टेयर जमीन पर चीन का कब्जा।
कम खोला की 2 हेक्टेयर जमीन पर चीन का कब्जा।
अरुन नदी की 4 हेक्टेयर जमीन पर चीन का कब्जा।
जंबू खोला की 3 हेक्टेयर जमीन पर चीन का कब्जा।
भोटसे कोसी की 4 हेक्टेयर जमीन पर चीन का कब्जा।
सिनजेन खोला के 2 हेक्टेयर जमीन पर चीन का कब्जा।
भुरजुक खोला के एक हेक्टेयर जमीन पर चीन का कब्जा।