
पत्रकार अर्नब गोस्वामी को सोनिया गाँधी, कांग्रेस नेता और कांग्रेस शासन वाली सरकारें चुप करवा देना चाहती है, क्यूंकि अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गाँधी के खिलाफ सवाल पूछने की हिम्मत की है दरअसल पालघर में हिन्दू संतों की हत्या के मामले में अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गाँधी पर तीखे सवाल उठाये थे, सोनिया गाँधी जो आतंकवादियों के लिए आंसू बहा चुकी है वो संतों की हत्या पर चुप है और इसे लेकर अर्नब गोस्वामी ने सवाल किये
अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गाँधी का असली नाम भी ले लिया जो की अंतोनिया माइनो है, अब इसपर कांग्रेस के नेता और कांग्रेस की सरकारें भड़क गयी जानकारी ये सामने आई है की जहाँ जहाँ भी कांग्रेस की सरकारें है वो अर्नब गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज कर रही है, अर्नब को चुप करवाने के मकसद से उनपर एक के बाद एक केस बनाये जा रहे है, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में अर्नब पर केस दर्ज करवाए गए है और अब महाराष्ट्र में भी केस दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है, कांग्रेस की सरकारें अर्नब गोस्वामी को डराकर चुप करवा देना चाहती है पर इसपर भी अर्नब गोस्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जो आपको देखना चाहिए
पुलिस वालों ने संतों को भीड़ के सामने खड़ा कर दिया, क्या उन पर कोई राजनीतिक दबाव था? देखिए ‘पूछता है भारत’ अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर LIVE:
2,466Twitter Ads info and privacy1,319 people are talking about thisअर्नब ने राजस्थान के कांग्रेस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लेकर कहा की – दिल्ली से फ़ोन आ गया है न, पर कुछ भी कर लो, सोनिया गाँधी पर तो सवाल पूछुंगा, संतों को न्याय दिलवाकर रहूँगा
बता दें की पालघर में हिन्दू संतों को मौत के घाट उतारा गया है, और इलाका मिशनरियों के प्रभाव वाला है, हत्यारों को बचाने के लिए पीटर नाम के इसाई शख्स की संस्था भी कोर्ट में जोर लगा रही है और सवाल पूछने पर कांग्रेस की सरकारें भड़क रही है
Taxi moto line
128 Rue la Boétie
75008 Paris
+33 6 51 612 712
Taxi moto paris
Excellent beat ! I wish to apprentice at the same time
as you amend your web site, how can i subscribe for a weblog website?
The account helped me a applicable deal. I have been a little bit familiar of this your broadcast
provided shiny clear concept