
अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर रात को 12 बजकर 15 मिनट पर तब हमला किया गया जब वो ऑफिस से घर जा रहे थे, हमलावर घात लगाकर हमले का इंतज़ार कर रहे थे, वो जानते थे की ऑफिस से अर्नब अपने घर तो आएंगे ही, हमला उनके घर से 500 मीटर की दुरी पर हुआ अब इस हमले से पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने हमले का इशारा देना शुरू कर दिया था, ऐसे कांग्रेस नेताओं में अलका लाम्बा भी शामिल थी जो की अर्नब गोस्वामी के खिलाफ हमले के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भड़का रही थी शाम से ही अलका लांबा ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ भड़काऊ सन्देश देना शुरू कर दिया था, देखिये किस प्रकार शाम तक अलका लांबा अर्नब के खिलाफ हमले के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भड़का रही थी

अब इसी के बाद रात को 12 बजकर 15 मिनट पर अर्नब गोस्वामी पर हमला किया गया, मुंबई पुलिस ने 2 हमलावरों को गिरफ्तार भी किया है, पर हमले के बाद अलका लांबा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस तरह शाबाशी दी

देर रात अलका लांबा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हमले के लिए बधाई देती नजर आई और कहा युवा कांग्रेस जिंदाबाद, साथ ही अलका लांबा ने थम्पस उप का सिंबल भी लगायाएक पत्रकार ने सोनिया गाँधी पर सवाल उठाया तो कांग्रेस के नेता उसके खून के प्यासे हो गए, उस पत्रकार पर हमले के लिए कार्यकर्ताओं को उकसाने लगे और हमले के बाद बधाइयाँ देने लगे, इसे राजनीती कहेंगे या आतंकवाद ये देश की जनता ही तय कर सकती है
Taxi moto line
128 Rue la Boétie
75008 Paris
+33 6 51 612 712
Taxi moto paris
Can I simply say what a relief to uncover someone that actually knows what they’re discussing on the internet.
You definitely understand how to bring a problem to light and make it important.
More and more people should check this out and understand this side of the story.
It’s surprising you aren’t more popular since you definitely possess the gift.