
अगर हम इस बीते वक्त की बात करे तो ये समय काफी बुरा और तकलीफों से भरा हुआ ही रहा है फिल्म या फिर एक्टिंग जगत के मामले में तो रहा ही है क्योंकि ऐसा हीक उच्च अब हमने हाल ही में देखा है. कुछ वक्त पहले ऋषि कपूर और इरफ़ान खान का देहांत हो गया था और अब हाल ही में शकील अंसारी का निधन हुआ है. वो एक जाने माने स्क्रीन राइटर और एक्टर हुआ करते थे.
वैसे आप इनको याद चाहे न कर पाए लेकिन शफीक अंसारी को आपने क्राइम पेट्रोल सीरियल में तो कई बार ही देख रखा होगा. वो काफी लम्बे समय से पेट के कैंसर की बीमारी पीड़ित थे जिसके चलते हुए उनकी हालत खराब रहती थी. अस्पताल में जिन्दगी की जंग लड़ते लड़ते आखिरकार वो अपनी जिन्दगी की जंग हार ही गये और उनके जाने से कही न कही लोगो के अन्दर एक मायूसी सी छा गयी है.

उनका होना इंडस्ट्री को अपने आप में काफी ज्यादा ताकत देता था. वो आज से पचास साल पहले से ही इसमें काम कर रहे है. बाग़वान और दिल हुआ चोरी चोरी जैसी फिल्मो में उनके काम को कभी भी भुला वाकई में नही जा सकता है और आगे भी उनका काम हमेशा ऐसे ही याद किया जाता रहेगा ऐसा तो कहना ही पड़ेगा. कही न कही शफीक अंसारी की स्क्रीन राइटिंग और एक्टिंग दोनों ही जबरदस्त थी.
बागवान फिल्म में उनके काम ने अमिताभ बच्चन को भी खूब प्रभावित किया था ऐसा कहा जाता है. इन दिनों में उन्होंने क्राइम पेट्रोल सीरियल में काम किया था और वो कई एपिसोड्स में रैंडमली नजर आते रहते थे. शफीक अंसारी का यही अंदाज अपने आप में लाजवाब और जबरदस्त था. जीवन उनका समाप्त हो गया लेकिन उनकी एक्टिंग उनकी कला हमेशा उनके फैन्स के दिलो में ज़िंदा रहेगी.
Taxi moto line
128 Rue la Boétie
75008 Paris
+33 6 51 612 712
Taxi moto paris
I think this is one of the most significant
info for me. And i’m glad reading your article.
But want to remark on some general things, The website style is perfect, the articles is really
great : D. Good job, cheers
What’s up to all, as I am really keen of reading this website’s post to be updated regularly. It consists of nice information.|