
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कब शादी करेंगे, यह सवाल कई मौकों पर और कई बार पूछा जा चुका है। लेकिन इस बार ये विषय मध्य प्रदेश में सियासी बवंडर की वजह बन गया है। मध्य प्रदेश के बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी ने राहुल गांधी की शादी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, अगर राहुल गांधी शादी करेंगे तो उनकी शादी का खर्चा बीजेपी का युवा मोर्चा उठाएगा। इतना ही नहीं, राहुल कोठारी के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के नेता देवेंद्र तोमर ने लिखा, राहुल गांधी की शादी के लिए उनकी तरफ से 21 हजार रुपये दिए जाएंगे। बीजेपी नेताओं की इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है।
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने कहा बीजेपी नेताओं को पहले अपनी पार्टी के नेताओं का ध्यान रखना चाहिए। जिन नेताओं की शादियां नहीं हुई हैं पहले बीजेपी नेता उनकी शादी कराएं और अगर उसमें किसी तरह से पैसों की कमी आए तो कांग्रेस के नेता वो देने के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी की शादी के लिए 21 हजार रुपये देने का ऐलान करने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के नेता देवेंद्र तोमर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे हैं। देवेंद्र तोमर ने बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी के सोशल मीडिया ट्वीट पर कमेंट करते हुए 21 हजार देने की बात लिखी है। बता दें कि देवेंद्र तोमर राजनीति के साथ-साथ खेल-कूद की गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं।
Taxi moto line
128 Rue la Boétie
75008 Paris
+33 6 51 612 712
Taxi moto paris
Fantastic website. A lot of useful info here. I am sending it to several buddies ans additionally sharing in delicious.
And naturally, thank you to your effort!
It’s going to be ending of mine day, except before finish I am reading this fantastic article to increase my know-how.|