
आजकल की जिंदगी में इतनी थकावट हो गई है कि लोग अपने घर पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते जिसकी वजह से घर का माहौल भी बिगड़ने लगता है | और साथ ही थकावट के कारण तबीयत भी खराब होती है जिससे हम डॉक्टर के पास जाकर दिखाते हैं और वह कुछ चंद दवाईयों दे देते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है हंसना कितना बड़ा इलाज है थकावट का | डॉक्टर भी सलाह देते हैं रोज सुबह 1 घंटे हंसने से आपका मानसिक संतुलन और स्वास्त्य दोनों ही ठीक रहता है और हर कठिनाइयों का हंसकर सामना करना चाहिए आज हम आपको कुछ ऐसे चुटकुले सुनाएंगे जिसे सुनकर आप हंस गिरेंगे, तो फिर आइये शुरू करते है मजेदार जोक्स का यह सिलसिला…

विकास-गोपाल के बीच चुटकुले
विकास- यार तु अपनी पत्नी को किस नाम से बुलाता है
गोपाल- गूगल डार्लिंग बोलता हु
विकास- ये किस तरह का नाम हुआ?
गोपाल- क्या करूं यार सवाल एक करता हूं और जवाब हज़ारो मिल जाते हैं

पत्नी बड़े ही प्यार से अपने पति से पूछती है
पत्नी- तुम्हें मेरे संस्कार पसंद है या मेरी खूबसूरती?
पति- अरे जान, मुझे तो तुम्हारी ये मजाक करने की आदत बहुत पसंद है

पति पत्नी से – तेरे बाप की आदत नहीं जाएगी जले पर नमक छिड़कने वाली
पत्नी पति से – ऐसा क्या बोल दिया जी उन्होंने आपको
पति ने कहा – बोलेगा क्या बूढा
पत्नी- फिर भी
पति- मिला था आज मार्किट बूढ़ा बोल रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना दामादजी?

एक का दिल बत्तख पर आज्ञा मुर्गी ने बत्तख से शादी कर ली
मुर्गा ने कहा की हम मर गये थे क्या
मुर्गी- जानू शादी तो मैं तुमसे ही करना चाहती थी लेकिन मम्मी चाहती थी
कि लड़का नैवी जॉब करता हो

पति- क्या तुम मेरी फिल्म में काम करोगी, पत्नी ने प्यार से कहा – जी बिलकुल करुँगी
लेकिन करना क्या होगा ये तो बता दीजिये
पति- तुमको बस पानी में जाना है, पत्नी- फिल्म का क्या नाम होगा फिर
पति- गई भैंस पानी में…पत्नी – बेहोश

पत्नी- सुनो जी, आप मुझे रानी क्यों कहते हो? पति- नौकरानी बहुत लंबा हो जाता है इसलिए रानी बोलता हूं
पति- वैसे सुनो, तुम मुझे जान क्यों कहती हो? पत्नी- जानवर बहुत बड़ा हो जाता है ना, इसलिए जान बोलती हूं
Taxi moto line
128 Rue la Boétie
75008 Paris
+33 6 51 612 712
Taxi moto paris
I have read so many articles or reviews about the blogger lovers
but this article is truly a good article, keep it up.
No matter if some one searches for his essential thing, thus he/she wants to be available that in detail, therefore that thing is maintained over here.|