
राम मंदिर को लेकर अब तरह तरह के लोग तरह तरह की बातें करने लगे है, समाजवादी पार्टी जिसने कारसेवकों का नरसंहार करवाया था अब उसके नेता कह रहे है की राम मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे है सपा नेता आईपी सिंह ने कहा है की – भले ही राम मंदिर के निर्माण का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार के समय हो रहा हो पर राम मंदिर जो की 2-3 साल बाद बनकर पूरा होगा उसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि अखिलेश यादव करेंगे
आईपी सिंह का कहना है की योगी आदित्यनाथ अगला चुनाव हार जायेंगे और अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और राम मंदिर अखिलेश राज में ही बनेगा और अखिलेश यादव ही उसका उद्घाटन करेंगे आईपी सिंह ने इस से जुड़ा एक त्वीट भी किया है देखिये
बता दें की कुछ समय पहले तक यही आईपी सिंह बीजेपी के नेता थे, पर बीजेपी में इनको टिकेट और कोई पद नहीं मिला तो ये सपा में चले गए और अब ये योगी आदित्यनाथ को हटाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना रहे है और उनसे राम मंदिर का उद्घाटन भी करवा रहे है