
हसी और चेहरे पर स्माइल ये एक ऐसी चीज़ है, जो अगर हमारी ज़िन्दगी में ना हो तो हमारी पूरी ज़िन्दगी अधूरी है, हँसान और हसना एक ऐसी कला हैं जिससे मन और तन दोनों ही हमेशा स्वस्थ बने रहते है, हसने से न केवल हमारे पुरे शरीर की थकान मिट जाती हैं, बल्कि काम करने के लिए आवश्यक एनर्जी भी प्रदान करती है, आज लगभग सभी की ये परेशानी है की उनके पास अपनी ज़िन्दगी के लिए समय ही नहीं होता है.
कोई अपने ऑफिस के कामो में वयस्त रहता है, आगाज आप अपने आस पास के लोगो पर थोड़ा ध्यान देंगे तो आपको पता चल जायेगा की किसी के भी आज इतना समय नहीं है की वो दो चार पल खुल कर खुश हो सके आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकले लेकर आये हैं जिन्हे पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर एक प्यारी से मुस्कान ज़रूर आ जायेगी.

लड़की: तू जहा जहा जायेगा मेरा साया हमेशा तेरे साथ रहेगा
लड़का: मुझे तो पहले से ही लगता था की भू तनी है.
नया साल आ रहा है अगर इस साल कोई मिल गयी तो ठीक
वरना, 1 जनवरी 2020 में की सुबह बजरंग दल का कर्मठ और झुझारू कार्यकर्त्ता बन जाउगा.

टीचर: बेटा अगर सच्चे मन से कोई चीज हासिल करना चाहो तो वह जरूर मिलती है
स्टूडेंट: रहने दो, सर आप, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे ससुर होते.
भयंकर वाली बेज्जती
एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आकर बोला ” मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं”
लड़की (हंसते हुए)- ” तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया”.
किसी ने कहा था, पैड के नीचे शीतल छाया मिलती है
इस सर्दी के मौसम में 3 दिन हो गए बैठे हुए ना अब तक शीतल आई और ना ही छाया.

संता बैंक में मैनेजर बन गया. अचानक बैंक में डाकू आ गए.
डाकू (संता से)- पैंट उतार ,संता- मारना मत उतारता हूं
डाकू- अब हाथ उठा ,संता ने डाकू को 4 थप्पड़ जड़ दिए,डाकू- अबे साले मार क्यों रहा है?
संता (डरते हुए)- भाई आपने ही तो बोला, ‘हाथ उठा’.

मेरी वाली iPhone X की Demand नहीं करती क्योंकि उसे पता है,
जो बंदा खुद 2 साल से टूटी Screen वाला
Intex का Mobile लेकर घूम रहा है,
वो क्या खाक दिलायेगा.
पत्नी- तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो.
पति- अरे भाग्यवान, ऐसा नहीं है. पत्नी- जानते हो गधा कभी अपनी वाली
के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता.
पति- तभी तो उस कमबख़्त को गधा कहते हैं.

प्रेमिका (प्यार भरे लहजे में अपने प्रेमी से कहती है) : मैं तो मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है?
प्रेमी (गुस्से में भड़का हुआ) : तुम्हे मानना है तो मानो पर मैं यह नहीं मानता.
प्रेमिका : क्यों? ऐसा क्यूँ?
प्रेमी : क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है, लेकिन प्यार में क्या होता है ये मुझसे बेहतर कौन ही जान सकता है.
वेटर- सर, क्या लोगे?
पप्पू- एक बटर चिकन और 5 नान
वेटर- डेजर्ट में क्या पसंद करोगे सर?
पप्पू- बेली डांस विद हुक्का और ऊंट.

बीवी पति के साथ घूमने गई थी।
बीवी (रास्ते में)- देखो ना, उस आदमी को कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है।
पति- डार्लिंग! वह तो कबाड़ी वाला है, बेकार माल पर नजर रखना उसकी आदत है।
उसके बाद पति को कुछ दिखाई नहीं दिया।
पप्पू (लड़की को प्रपोज करते हुए) – मुझसे प्यार करोगी…
लड़की – शक्ल देखी है अपनी, तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं।
पप्पू – कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी।

पति (अपनी पत्नी से) – ‘चलो डार्लिंग! आज होटल में चलकर चाय पीएंगे।’
पत्नी खुश होते हुए बोली- ‘हाय तुम्हें मेरा कितना ख्याल है। तुम्हें कैसे पता चला कि मैं चाय बनाते-बनाते थक गई हूं?’
पति- ‘अजी तुम्हारा क्या खाक खयाल है। असल बात तो यह है कि मैं कप-प्लेट धोते-धोते थक गया हूं।
दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए.
जज ने पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला बोली- जज साहब! मेरे पति मुझ पर मान सिक अत्या चार कर रहे हैं जज ने पूछा- वो कैसे?

बापू – क्यों ? पप्पू – कुछ आता ही नहीं उसे सारे जवाब मुझसे ही पूछता है.
लड़की – जानू एक बात कहूँ. लड़का – कहो ना प्रिय.
लड़की – जब तुम मुस्कुराते हो तो मेरा भी हंसने का दिल करता है.
लड़का – यही तो प्यार है प्रिय.
लड़की – प्यार व्यार कुछ नहीं तेरी शक्ल ही ऐसी है, जब मुस्कुराता है तो कार्टून लगता है.
रात को डिनर के बाद, पति – कैसी हो बेगम ?

बैंक मैनेजर – कैश खत्म हो गया है कल आना
पप्पू – लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर – देखिये आप गुस्सा मत करिये. शांति से बात कीजिये.
पप्पू – ठीक है बुलाओ शांति को आज उसी से बात करूँगा. (मैनेजर बेहोश)
Taxi moto line
128 Rue la Boétie
75008 Paris
+33 6 51 612 712
Taxi moto paris
When someone writes an article he/she keeps the idea of a user
in his/her brain that how a user can be aware of it.
Thus that’s why this paragraph is perfect. Thanks!
I needed to thank you for this fantastic read!! I definitely loved every bit of it. I have you saved as a favorite to look at new things you post…|