
भारत में एक बहुत पुरानी कहावत है और वो ये की जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वो भी उसी गड्ढे में गिरता है, और ये कहावत अब चीन को लेकर एकदम सटीक साबित होती जा रही है दरअसल चीन ने अपने वायरस से दुनिया भर में लॉक डाउन की स्तिथि उत्पन्न कर दी है, दुनिया में 1 लाख से ज्यादा लोगो को चीनी वायरस ने मार डाला है वहीँ 20 लाख के करीब इस वायरस के संक्रमण में आकर बीमार है पर इस बीच 8 अप्रैल को चीन ने उस वुहान शहर को भी खोल दिया जहाँ से चीन ने इस वायरस को फैलाया था, चीन के बाकि शहर तो पहले से ही खुले हुए थे, पर वुहान को खोलकर चीन खूब हंस रहा था, उसकी इकॉनमी और बाज़ार भी खुल चुके थे
पर अब चीन में महामारी नए सिरे से फैलने लगी है, जानकारी के मुताबिक अब चीन के वुहान से भी बड़े शहर गुआंगज़ौ में कोरोना वायरस फैलने लगा है और इस से इतनी दहशत है की सारे बाज़ार बंद किये जा रहे है गुआंगज़ौ शहर में 1 ही दिन में 138 नए मामले सामने आ चुके है और इसे लेकर शहर में अफरातफरी का माहौल बन चूका है, चीन अब विदेशी लोगो पर आरोप लगा रहा है की वो चीन में कोरोना लेकर आ रहे हैJennifer Zeng 曾錚@jenniferatntd ·
Exclusive: #Africans Not Allowed into #McDonalds in #Guangzhou, #China
A friend’s African friend living in Guangzhou, #Guangdong Province not allowed to visit McDonald’s during #CoronavirusPandemic. People are encouraged to notify the police “for medical isolation” if they…
Jennifer Zeng 曾錚@jenniferatntd
This is the notice I tweeted yesterday.
50Twitter Ads info and privacy21 people are talking about thisबड़ी चीज ये है की ये शहर चीन का शंघाई के बाद सबसे बड़ा आर्थिक केंद्र है, दुनिया भर की इकॉनमी को बर्बाद करने वाले चीन के दुसरे सबसे बड़े आर्थिक शहर में महामारी फ़ैल रही है जिस से चीनी सरकार की सारी हंसी उड़ चुकी है और चीनी सरकार नोटिस पर नोटिस जारी कर रही है जो आप जेनिफर जेंग के त्वीट में देख सकते है
जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते है वो भी उसी गड्ढे में गिरते है, ये कहावत चीन पर लागू हो रही है, चीन ने दुनिया में वायरस फैलाया अब चीन में ये वायरस नए सिरे से फ़ैल रहा है और चीन दुनिया पर आरोप लगा रहा है की वो उसके यहाँ वायरस फैला रहे है, चीन जो दुनिया को इस वायरस से बर्बाद करके बेताज बादशाह बनने के सपने देख रहा था, साफ़ हो रहा है की वो भी इस वायरस से नहीं बचेगा, उसकी इकॉनमी भी तबाह और बर्बाद होगी
I’m extremely impressed with your writing skills as well as with the layout on your weblog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Either way keep up the excellent quality writing, it’s rare to see a great blog like this one nowadays.|