
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई ख़बर वायरल होती हैं। कुछ ख़बर तो ऐसी होती हैं जिन पर यक़ीन कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पढ़कर आपको शायद ग़ुस्सा आ जाए। दरसल 70 साल के एक बूढ़े व्यक्ति ने महज़ 11 साल की लड़की से शादी की और सुहागरात को लड़की के साथ हुआ ऐसा जिसे जानकर आप चौंक जाएँगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें सऊदी अरेबिया में मर्दों को दो दो बीबियां रखने पर कई तरह की सरकारी सुविधाएँ दी जाती है.
सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन आप तस्वीर में देख सकते हैं कि 70 साल के वृद्ध आदमी ने इस 11 साल की लड़की के साथ शादी रचाई है. खबरों के मुताबिक लडके का नाम “फैजल” और मासूम लड़की का नाम “फरीदा” हैं. ये फोटो सोशल मीडिया फेसबुक पर खुद “फैजल” ने ही शेयर किया था.

ऐसा बताया जा रहा है कि शादी के बाद सुहागरात को लड़की की मौ’त हो गई. मौत के कारणों का अभी तक तो पता नहीं चला है पर आशंका जताई जा रही है कि ये छोटी सी लड़की सुहागरात में होने वाले दर्द को सहन नहीं कर पाई. हलाकि इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.
Useful information. Lucky me I found your web site accidentally, and I’m stunned why this twist of fate didn’t happened earlier! I bookmarked it.|